Breaking

Your Ads Here

Monday, August 11, 2025

मीट कारोबारी ने दो कर्मचारियों को बेल्ट से जमकर पीटा, वीडियो वायरल

 


-कर्मचारियों पर लगाया मुर्गे चोरी का आरोप, कर्मचारियों ने कहा: नहीं दी सैलरी

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मीट कारोबारी ने अपने दो कर्मचारियों को बेल्ट से जमकर पीटा। कारोबारी ने दोनों पर एक मिनट में 30 बार बेल्ट बरसाए। कर्मचारी दर्द से कराहते और चिल्लाते रहे, लेकिन कारोबारी उन्हें लगातार पीटता रहा। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।


पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि तीन महीने से सैलरी नहीं दी। मांगने पर पिटाई की है। घटना लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बेल्ट से पिटाई कर रहा है। कमरे में 3-4 लोग और बैठे हैं। उनके सामने ही वह पिटाई कर रहा है। सानू कुरैशी की पिलोखड़ी मंडी में मीट की दुकान है। उसकी दुकान से कुछ मुर्गे चोरी हो गए थे। इसका आरोप उसने अपने स्टाफ साजिद और समीर पर लगाया। सानू ने सोमवार को बहाने से दोनों को श्यामनगर स्थित घर बुलाया। दोनों से मुर्गों के बारे में पूछा। लेकिन, साजिद और समीर ने चोरी करने से इनकार किया। इसके बाद सानू कुरैशी ने कमरा बंद करके दोनों को बेल्ट से पीटा। वीडियो में कारोबारी अपने स्टाफ को चाबुक, हाथों से पीटता दिख रहा है। मीट कारोबारी ने साजिद और समीर को एक मिनट में 30 बार बेल्ट से पीटा। सबसे पहले उसने साजिद को 10 बेल्ट मारा। इसके बाद समीर पर ताबड़तोड़ 15 बार बेल्ट मारे। जिस कमरे में कारोबारी अपने स्टाफ को पीट रहा है, वहां 3 से 4 लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जब कारोबारी स्टाफ पर बर्बरता कर रहा था, उसी वक्त वहां बैठे लोगों में से किसी ने वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और अब इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


तीन माह की तनख्वाह बकाया

साजिद ने बताया, वो एक साल से सानू के पास काम कर रहा है। उस पर 3 महीने की सैलरी बकाया है। जब मैंने अपनी बकाया सैलरी मांगी तो उसने मुझ पर मुर्गा चोरी का आरोप लगा दिया। मैंने कहा कि मैंने कोई मुर्गा चोरी नहीं किया। लेकिन वो नहीं माना। मैंने कहा कि चोरी का कोई सबूत या सीसीटीवी है तो वो दिखाएं। अगर मैंने चोरी की है तो सबूत दीजिए। लेकिन, उसने मेरी बात नहीं मानी।


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया

वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


सोर्स: भास्कर डिजीटल

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here