Friday, August 8, 2025

रंग बिरंगी सुंदर राखी बनाकर भाई बहन के अटूट प्यार की पहचान कराई

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के शताक्षी इंटरनेशनल स्कूल चितवाना शेरपुर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने रंग बिरंगी सुंदर राखी बनाकर भाई बहन का अटूट प्यार की पहचान कराई। मंच पर एक से बढ़कर एक गीत कविता लघु नाटिका प्रस्तुत की। 

स्कूल के चेयरमैन मोनू तोमर बच्चों को रक्षाबंधन की महत्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा की कामना करती है भाई भी अपनी बहन को वचन देकर जीवन में सुरक्षा के लिए प्राण करता है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य रूबी शर्मा ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के अटूट प्यार की पहचान है भारतीय संस्कृति का मुख्य त्योहार माना जाता है इस मौके पर सुधीर मावी मशिष अंसारी शुभम त्रिपाठी आरती अग्रवाल अनुराधा गुप्ता व बच्चों मेंवेशि दक्ष मावी अक्षत नागर अक्ष अंशिका आदि मोजूद रही

No comments:

Post a Comment