रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में कंपोजिट विद्यालय अतलपुर में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.. राखी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट राखी बनाने के लिए आरती, छवि, नैना, आराध्या, रोहिणी, अक्षि आदि छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया...!
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण व पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.. व एक दुसरे को राखी बांधकर एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दी....! इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन के पौराणिक इतिहास के विषय में बताया... इस अवसर पर प्रधानध्यपिका रश्मि देवी, विनय कुमार, शिवानी, आदि रहें..!
No comments:
Post a Comment