Wednesday, August 13, 2025

मामूली कहासुनी में हुई थी ट्रक चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। क्षेत्र में एक ट्रक चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी का सहपाठी बटावली ओवरब्रिज से पकड़ा गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।

घटना बहसूमा नगर के मोहल्ला बसी की है। 22 वर्षीय ट्रक चालक राजन और टायर पंक्चर कर्मी सचिन के बीच सोमवार शाम 6 बजे कहासुनी हुई। यह विवाद मारपीट में बदल गया। लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया और वे अपने घर चले गए। यह विवाद मारपीट में बदल गया। लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया और वे अपने घर चले गए। रात करीब 9 बजे सचिन ने राजन को हंसापुर रोड स्थित एक प्लाट पर बुलाया। वहां दोनों के बीच फिर झड़प हुई। सचिन ने तमंचे से गोली मारकर राजन की हत्या कर दी। इसके बाद अपने दो साथियों के साथ मिलकर शव को पास के ईख के खेत में फेंक दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी सचिन और एक अन्य साथी अभी फरार हैं।

No comments:

Post a Comment