नित्य संदेश ब्यूरो
जानी खुर्द। थानाक्षेत्र के कस्बा सिवालखास स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में संघर्ष हो गया। घंटों तक रुक-रुक कर हुई इस मारपीट में दो युवक घायल हो गए। देर शाम तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
कस्बा सिवालखास के मुख्य बस स्टैंड स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों छात्रों ने अपने-अपने गुटों के छात्रों को इकट्ठा कर लिया। दोबारा मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। युवक के घायल होने की सूचना मिली तो दूसरे गुट ने एक युवक को पकड़कर बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अकेले युवक की करीब दर्जन भर युवकों ने लात, घूंसों और बेल्ट से पिटाई की। घायलावस्था में उसे सिवालखास चौकी ले जाया गया, जहां से परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। हालांकि इस संबंध में जब चौकी इंचार्ज से संपर्क का प्रयास किया तो वह उपलब्ध नहीं हो सके।
No comments:
Post a Comment