Wednesday, August 13, 2025

हस्तिनापुर में दिन दहाड़े स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या



-पुरानी रंजिश में घटना को दिया अंजाम, परिजनों ने पड़ोसियों पर जताया शक

नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सैफपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दिन दहाड़े स्टोर संचालक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को सरेआम गोली मारी और फरार हो गए। सुबह के वक्त मृतक घर से मेडिकल स्टोर जाने के लिए निकला था। दोपहर में लोगों ने उसकी लाश खेत में पड़ी देखी।

बुधवार को मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने लाश को घर से 150 मीटर दूर ही खेत में फेंक दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि सुबह घर से मेडिकल स्टोर जाने के लिए निकला था। रोज घर से पैदल की जाता था। काफी देर तक नहीं आने पर घर पर पिता ने कॉल की, तो पता चला कि पहले ही घर से निकल चुका है। उसके दोस्तों से पूछने पर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन टेंशन में थे। तभी स्थानीय युवक ने बताया कि ये मेडिकल स्टोर संचालक हैं। परिजनों का नंबर पुलिस को दिया। परिजनों ने जिसकी शिनाख्त की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लाश के पेट पर एक गोली फंसी मिली। पूरी जगह को सील कर दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। उज्जवल (20) अपने माता-पिता के साथ रहता था। उज्जवल ने डीफार्मा किया था। इन दिन वो पिता का मेडिकल स्टोर देखता था। साथ ही हस्तिनापुर सीएचसी में ट्रेनिंग ले रहा था। उसके पिता सुभाष जंबूदीप हस्तिनापुर में कार्यरत हैं, वहां प्रबंधन का काम देखते हैं। सुभाष ने बताया कि घर से मेडिकल स्टोर 500 मीटर दूरी पर है। सुबह के वक्त उज्जवल घर से मेडिकल स्टोर जाने के लिए निकला था। दोपहर में लोगों ने उज्जवल की लाश देखी।

ये हो सकता है हत्या का कारण
पुलिस के मुताबिक, कुछ समय पहले सुभाष ने अपने पड़ोसी युवक सौरभ की शादी शामली निवासी एक परिवार में उनकी बेटी से कराई थी। कुछ समय बाद लड़का-लड़की में विवाद हुआ, तो युवती मेरठ अपना ससुराल छोड़कर वापस शामली मायके में जाकर रहने लगी है। युवती के परिवार ने कुछ दिन पहले सुभाष को धमकाया था कि तुमने बेटी का गलत रिश्ता करा दिया। शक है कि कहीं उसी परिवार ने तो उज्जवल की हत्या न करा दी हो।

ये कहा सीओ ने
मवाना सीओ संजय जायसवाल ने बताया- प्रथम दृष्टया मामला पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। बाकी परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही सही दिशा में जांच हो सकेगी।

No comments:

Post a Comment