नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शास्त्री नगर के टैगोर
पार्क में शुक्रवार को प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने झंडा रोहण
किया व पारिजात के पौधे लगाए।
क्लब-60 के संस्थापक महेश
रस्तोगी ने बताया कि डॉ. तोमर ने अपने सम्बोधन में देश की एकता बनाए रखने, उन्नति में जनभागीदारी
बढ़ाने व नागरिकों के मूल कर्तव्य निभाने पर बल दिया। सभी को झूठ, अफवाहों
से देश में अराजकता फैलाने वालों से सावधान रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की
अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष ललित मोरल ने की व संचालन
हरि विश्नोई ने किया। संजय माथुर, संजीव खन्ना, वीपी
शर्मा, बीबी शर्मा, साधना रस्तोगी, दीप शिखा, बबीता मित्तल, अरूणा माथुर व राधा
रानी नाग आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment