नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मंगल पांडे नगर के जमभेश्वर आध्यात्मिक भवन में शुक्रवार को मिथिलेश विश्नोई ने झंडा रोहण किया।बिश्नोई सभा की अध्यक्षा आभा विश्नोई ने बताया कि डा.अर्चना विश्नोई, निरंजन सिंह, केवी सिंह, संदीप कुमार व हरिओम बिश्नोई आदि ने देश में एकता रखने, उन्नति में जन भागीदारी बढ़ाने व नागरिकों के मूल कर्तव्य निभाने पर अपने विचार रखे। झूठ, अफवाहों से देश में अराजकता फैलाने वालों से सावधान रहने की शपथ दिलाई गई। सभा के पूर्व अध्यक्ष राकेश बिश्नोई, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, दीपक गोयल, संजय कुमार व भावना विश्नोई आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment