रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर नगर के प्राथमिक विद्यालय नं 1 व 2 में छात्र-छात्राओं को पेट में कीड़े मारने वाली गोली खिलाकर उसके फायदे बताएं।
सीएससी प्रभारी डॉक्टर रविशंकर शर्मा ने बताया कि छात्राओं के पेट में कीड़े होने से उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करते है बच्चे किशोर कुपोषण के शिकार हो जाते हैं जिससे खून की कमी मानसिक शारीरिक रोग उत्पन्न हो जाते हैं इसी को रोकने के लिए बच्चों को कीड़े की गोली 6 माह के बच्चे को एक गोली 2: वर्ष से 11 वर्ष तक की अवस्था में बच्चों को एक एक गोली खिलाई के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों केंटो पर 64हजार 345 बच्चों को गोली खिलाई।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका मीतू रानी दीपिका धारीवाल सीमा रानी गीता रानी रेखा यादव सहायक अध्यापक वसीम अहमद वी पी एम इकरार अहमद वीसीपी शाह आलम चेयरमैन हिटलर त्यागी संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग गौरव गर्ग सचिन अग्रवाल आदि मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment