Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

सैकड़ों लोगों ने थामा रालोद का दामन, कवलजीत बनें प्रदेश महासचिव


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक दिलप्रीत कोहली द्वारा कैंट के माल रोड स्थित आईआईएमटी में एक सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष दिलनवाज खान ने शिरकत की।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मतलूब गौड, नरेंद्र खजूरी सदस्य एससी और एसटी आयोग, विनय प्रधान प्रभारी जम्मू और कश्मीर, ऋचा सिंह राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष खालिद सब्जवारी और मारूफ अली क्षेत्रीय अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। अंजू चौधरी, बीना सिंह, ज्योति शर्मा और रीता वर्मा ने प्रमुखता से भाग लिया। मंच का संचालन जयराज सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी की और सदस्यता अभियान की शुरुआत की। पार्टी में कवल जीत सिंह के नेतृत्व में गोपाल दीक्षित, जुही त्यागी, अर्चना जौहरी के साथ सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। 

कवल जीत सिंह को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने और सदस्यता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here