नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जनपद में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण
ढंग से मनाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण तथा जिला
सहकारी बैंक के बाहर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हम सभी लोग बच्चों के
बीच में जाए, उन्हें अपने जीवन अनुभव तथा शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम, आजादी के बारे में बताए। जिलाधिकारी
के निर्देशों के क्रम में हम लोग मॉडल स्कूल के अंदर स्कूल
के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य सुविधाओं को ठीक करने का काम कर
रहे है। सभी के खुश एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा
कि अपने कार्यों को ईमानदारी और जिम्मेदारीपूर्वक निवर्हन करें तथा देश की प्रगति
में अपना योगदान निरंतर देते रहे। कार्यक्रम में वीर नारी तथा स्वतंत्रता संग्राम
सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया
गया। दिव्य ज्योति संस्थान व अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, सांस्कृतिक मनमोहक नाट्य, गीत प्रस्तुति दी गई। इस
अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर
बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त
सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन
कुमार श्रीवास्तव, गणमान्य व्यक्ति सहित
अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment