-पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य हत्यारोपी फरार
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मवाना पुलिस ने अंकित हत्याकाण्ड का
मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर दिया। पुलिस ने
दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने स्वीकार
किया कि अंकित की हत्या अनुराग छिलौरा ने की, क्योंकि उसकी रंजिश मृतक से चल रही थी,
जो जेल में हुई थी।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त को अंकित उर्फ आदि
पुत्र कमल सिंह निवासी न्यू मीनाक्षीपुरम थाना गंगानगर की हत्या कर शव को निलोहा
कट पर फेंक दिया गया था। मृतक के भाई अंकुर की ओर से मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था। रविवार को नामजद शिवम
पण्डित पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम सैनी थाना इंचौली हाल पता निवासी इन्द्रापुरम कालोनी थाना परतापुर एवं सूरज गुर्जर पुत्र अनिल गुर्जर निवासी ग्राम विजयवाडा थाना
बडौत जिला बागपत को चेकिंग के दौरान फलावदा अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया।
शिवम पण्डित एवं सूरज गुर्जर ने पूछताछ में बताया कि 14 अगस्त की रात्रि में रोहन जाट
पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम रजपुरा थाना
गंगानगर का जन्मदिन था। अंकित को पार्टी में लेकर
गए थे, जहां अनुराग छिलौरा भी आया
हुआ था, अनुराग की मृतक से जेल से दुश्मनी चली आ रही थी, अनुराग ने अंकित को देखते ही गाली गलौच शुरु कर दी। बेस बॉल के डण्डे से उसे पीटना शुरु कर दिया तथा उसके अन्य साथियों
द्वारा भी डण्डे व ईंटों से मारा पीटा
गया और उसे मरा समझकर गाड़ी में डालकर मेरठ-बिजनौर हाईवे पर निलोहा कट पर फेंककर चले गए।
No comments:
Post a Comment