स्वास्थ्य सेवाओं में मेरठ को मिला नया आयाम, अत्याधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों से सुसज्जित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हो गयी है। शहर का बहुप्रतीक्षित Anjaneya Super Specialty Hospital & Neuro Centre अब पूरी तरह तैयार है और इसका भव्य उद्घाटन रविवार को कंकरखेड़ा में किया गया, यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सा तकनीकों, अनुभवी डॉक्टरों और समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एक नयाँ मील का पत्थर स्थापित करेगा।
Anjaneya Super Specialty Hospital & Neuro Centre की नींव अनुभवी चिकित्सकों और और प्रबंधन विशेषज्ञों डॉ. भावना तोमर, डॉ. जयदीप तोमर ने मिलकर रखी।
अस्पताल की प्रमुख विशेषताएं:
सुपर स्पेशियलिटी विभागः कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, नेफ्रॉलॉजी, गेस्ट्रोएंटरोलॉजी, गाइनेकोलॉजी और पीडियाट्रिक्स, सर्जरी। 24x7 इमरजेंसी और न्यूरो सेंटर, मल्टी-लेवल ICU, NICU, PICU, आधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ, नवीनतम तकनीक से लैस ऑपरेशन थिएटर और लैब सुविधाएं, Pathlosy, MRI, CT Scan, Digital X-ray, Ultrasound सहित संपूर्ण डायग्नोस्टिक सेंटर, विशेष बेटिंग लाउंज, कैफेटेरिया और फार्मेसी सेवाएं।
उद्देश्य और विजनः
अस्पताल का उद्देश्य है कि मेरठ एवं समीपवर्ती क्षेत्रों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराई जाएँ, ताकि किसी भी गंभीर स्थिति में रोगियों को दिल्ली या अन्य महानगरों की ओर न जाना पड़े।
No comments:
Post a Comment