नित्य संदेश ब्यूरो
जानीखुर्द। थाना पुलिस ने देर रात्रि गोकशी के अभियोग में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी से मुठभेड़ हो गई, जो गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि गत 09 मार्च 2025 को जानी नहर पुल पर गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसके सम्बन्ध में धारा 3/5क/8 गोवध व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वसीम कुरेशी उक्त अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। देर रात्रि पुलिस शेखपुरी बम्बा चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थी। चेकिंग के दौरान एक काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पेपला की तरफ से शेखपुरी बम्बे की ओर आता हुआ दिखायी दिया, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति नहीं रूका और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम वसीम कुरैशी पुत्र इरशाद उर्फ शक्ति निवासी काली मस्जिद वाली गली मोहल्ला हकीमपुरा चुन्ना के मकान के पास कस्बा व थाना मुरादनगर गाजियाबाद, हाल पता आयशा मस्जिद के पास ऊंचा सद्दीक नगर लिसाड़ीगेट मेरठ बताया।
No comments:
Post a Comment