Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 23, 2025

मुठभेड़ के दौरान लिसाड़ीगेट पुलिस ने 25 हजारी को किया गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने यह सफलता हासिल की, आरोपी के कब्जे से एक तंमचा .315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

थाना लिसाड़ीगेट के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात्रि वांछित एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आर्म्स एक्ट का वांछित एवं 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित मुनीर पुत्र कामिल निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन अपने एक अन्य साथी के साथ चार खम्भा से मदीना कालोनी की ओर जाने वाला है, जिसके पास अवैध असलाह भी है। इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी घेराबंदी की गयी।

मुनीर ने भागते हुए पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में घेराबंदी कर मुनीर को गिरफ्तार किया गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी कांबिग जारी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here