नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कावड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा गंग नहर पटरी कांवड मार्ग पर भोला की झाल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कांवड़ियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया व संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कावड़ शिविर में शिविर संचालको से संवाद कर व्यवस्थाओं को देखा तथा प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम को भी देखा। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सरधना दीक्षा जोशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment