नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एनसीआरटीसी ने नमो
भारत कॉरिडोर पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते
हुए अब मेरठ साउथ स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए कोका कोला हैप्पीनेस स्टेशन, अमूल
और दी-रैपिड कैफे तीन खाद्य एवं पेय (एफ एंड बी) आउटलेट्स की शुरूआत की है। यात्री
यहां स्वादिष्ट स्नैक्स और उच्च गुणवत्ता वाले पेय पदार्थों का लुत्फ उठा सकते हैं।
मीडिया प्रवक्ता ने बताया
कि नमो भारत कॉरिडोर पर इससे पहले साहिबाबाद, गाजियाबाद, आनंद विहार और दुहाई जैसे
प्रमुख स्टेशनों पर खाद्य एवं पेय (एफ एंड बी) आउटलेट्स पहले से ही उपलब्ध हैं। अब
मेरठ साउथ स्टेशन पर इन खाद्य एवं पेय (एफ एंड बी) आउटलेट्स के खुलने के साथ ही यह
स्टेशन यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बन गया है। ये सभी आउटलेट्स स्टेशन के कॉनकोर्स
लेवल के नॉन रेवेन्यू एरिया में स्थित हैं। इसके साथ ही यहां भविष्य में अन्य प्रतिष्ठित
ब्रांड्स के आउटलेट्स शुरू करने की भी योजना है। एनसीआरटीसी द्वारा इन खाद्य एवं पेय
(एफ एंड बी) आउटलेट्स ब्रांड्स के साथ की गई यह रणनीतिक साझेदारी, यात्रियों और स्थानीय
निवासियों को विश्वसनीय, स्वादिष्ट और सुरक्षित खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा
में एक अहम प्रयास है। इन आउटलेट्स पर लस्सी, बटरमिल्क, आइसक्रीम, घी, दूध, चॉकलेट्स,
प्रोटीन ड्रिंक, जूस, फ्रेश स्वीट्स के साथ-साथ बर्गर, वेज रोल्स और पिज्जा जैसे ताज़े
फास्ट फूड-स्नैक्स व विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ उपलब्ध हैं।
आने वाले समय बुक स्टोर
भी दिखेंगे
प्रवक्ता ने बताया कि एनसीआरटीसी
का प्रयास है कि नमो भारत से यात्रियों के लिए यात्रा को सिर्फ तेज़ और सुरक्षित ही
नहीं, बल्कि सुविधाजनक और संतुलित भी बनाया जाए। इसी उद्देश्य के तहत अन्य एफएमसीजी
और फूड ब्रांड्स के आउटलेट्स को भी स्टेशनों के पेड व नॉन पेड एरिया में स्थान देने
की प्रक्रिया चल रही है। आने वाले समय में स्टेशनों पर फास्ट फूड चेन, कैफे, कॉन्विनियंस
स्टोर्स, फार्मेसी, रिफ्रेशमेंट स्टॉल, बुकस्टोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के आउटलेट्स
भी दिखाई देंगे।
55 किमी लंबे सेक्शन में
11 स्टेशन
वर्तमान में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ
नमो भारत कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनें न्यू अशोक नगर दिल्ली से मेरठ साउथ तक 55 किमी
लंबे सेक्शन में 11 स्टेशनों के बीच संचालित हो रही हैं। हाल ही में एनसीआरटीसी ने
सम्पूर्ण 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर सराय काले खां से
मोदीपुरम, मेरठ तक टाइमटेबल ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस दौरान ट्रेनों ने
हर स्टेशन पर स्टॉप लिया और एनसीआरटीसी द्वारा लक्षित शेड्यूल का पालन करते हुए
160 किमी/घंटे की रफ्तार पर एक घंटे से भी कम समय में इस दूरी को तय किया। इस ट्रायल
के दौरान मेरठ मेट्रो ट्रेनें भी नमो भारत ट्रेनों के साथ-साथ चल रही थीं। इस परीक्षण
में दोनों ही ट्रेनों ने सिस्टम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। जल्द ही यात्रियों को
सम्पूर्ण कॉरिडोर पर नमो भारत सेवाओं के साथ मेरठ में मेट्रो के सफर का लुत्फ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment