Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 12, 2025

13 जुलाई को आईएमए में लगेगा त्वचा रोग शिविर

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। राष्ट्रीय चर्म रोग दिवस के उपलक्ष्य में आईएमए के तत्वावधान में आईएडीवीएल मेरठ द्वारा एक निःशुल्क त्वचा रोग उपचार और जागरूकता शिविर का आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा।


इस संबंध में शनिवार को प्रेसवार्ता की गई। आयोजक डॉ. अनुराग प्रधान ने बताया गया कि “भारतीय त्वचा रोग, गुप्त रोग और कुष्ठ रोग संघ (आईएडवीएल)” देश भर में 13 जुलाई को प्रत्येक शहरों व कस्बो में एक विशाल स्तर पर निःशुल्क “त्वचा परामर्श एवं त्वचा रोगों के प्रति जागरूकता” अभियान आयोजित कर रहा है। आईएमए मेरठ में आयोजित इस शिविर में नगर के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञों द्वारा आम जन को निःशुल्क परामर्श एवं त्वचा से जुड़ी बीमारियों की जानकारी दी जाएगी। त्वचा की सामान्य से लेकर जटिल समस्याओं जैसे एक्ने, फंगल संक्रमण, एलर्जी, पिग्मेंटेशन, सफेद दाग, सोरायसिस, एग्जिमा आदि के बारे में जागरूकता करायी जाएगी। 


यह आयोजन आईएडवीएल की ओर से त्वचा स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद लोगों तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शिविर में डा. अजय शर्मा, डा. अनुराग प्रधान, डा. आरपी सिंह, डा. एसके गुप्ता, डा. अमित त्यागी, डा. अभिषेक गोयल, डा. अनुराग माथुर, डा. अमर जीत सिंह, डा. तरंग गोयल आदि चर्म रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here