Breaking

Your Ads Here

Friday, July 25, 2025

समाजशास्त्र विभाग ने एमओयू के तहत किया कार्यशाला का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा विविध आयोजन किए गए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह तथा प्रो. अनीता राठी के संरक्षण में इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज और श.मं.पा. राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा शैक्षणिक और शोध गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। महाविद्यालय से समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. लता कुमार और इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज से प्रो. दीप्ति कौशिक, विभागाध्यक्ष-समाजशास्त्र विभाग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. लता कुमार ने महाविद्यालय प्राचार्य का एक पौधे से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सलोनी वर्मा, ख़ुशी सिंह, प्रिया पाल, मुस्कान, अलीशा, आक्षी सहित बीस छात्राएँ उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here