Breaking

Your Ads Here

Friday, July 25, 2025

"राष्ट्रीय कार्यशाला का सीधा प्रसारण"



सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "विकसित मध्य प्रदेश @2047 अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा: रुझान एवं नए अवसर" विषय पर भोपाल मध्य प्रदेश कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय कार्यशाला का सीधा प्रसारण किया गया। 

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य  राज्यपाल मंगूभाई पटेल की अध्यक्षता एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला में रोजगारोन्मुखी शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की परिकल्पना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कहीं। कार्यशाला में नवीन पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा व कौशल विकास आधारित स्टार्टअप संस्कृति और स्थानीय व्यवसाय एवं उद्योगों जैसे विषय पर विषय-विशेषज्ञों व शिक्षाविदों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के साथ-साथ भविष्य में रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाना, इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया की नवीन पाठ्यक्रम के अध्ययन अध्यापन से रोजगार के क्षेत्र में हम सभी कैसे आगे बढ़ सकते हैं इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी पी बैरागी ने कहा की हम रोजगार परख पाठ्यक्रमों का चयन कर स्वयं के रोजगार भी तलाश कर सकते हैं। कार्यक्रम में 50 प्राध्यापक, कर्मचारी 30 व 100 अधिक छात्राएं उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here