अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। झुनझुनी बाईपास पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने गन्ने के खेत के ऊपर से गुजर रही जर्जर एलटी लाइन के करंट प्रवाहित तार टुटकर गिरने से तार की चपेट में आने से पांच सांडो की मौत हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
जानकारी पर पहुंचे जेई हस्तिनापुर सतवीर सिंह व एक्शन मवाना संजीव भट्ट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने किसानों व ग्रामीणों को जैसे तैसे शांत किया। किसानों का नेतृत्व कर रहे समाज सेवी आकाश गुर्जर ने चेतावनी दी कि जब तक फसल मुआवजा व जर्जर तार नही बदले जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन जारी किया जाएगा। एक्शन मवाना संजीव भट्ट ने किसानों को सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद का आश्वासन देते हुए अपनी तरफ से ₹10000 की नगद राशि किसान सगीर को देने का आश्वासन पर भी किसान शांत नहीं हुए।
इस पर थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने विद्युत विभाग से लाइन के नीचे जाल बिछाने से हादसों से बचा जा सकता है। इस पर विभाग में किस सहमत हो गए। इसके बाद जेसीबी से मृतक गोवंशो को गड्ढा खोदकर जेसीबी से दबा दिया गया।
No comments:
Post a Comment