Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 15, 2025

डीएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कबड्डी एवं छात्रों ने रस्साकशी में जीता गोल्ड मेडल


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डीएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा कबड्डी क्लस्टर गर्ल्स का आयोजन बीके एकेडमी सरस्वती पब्लिक स्कूल परतापुर में हुआ, जिसमें अंडर 19 वर्ग में बाजी मारी एवं छात्रों ने केवी पब्लिक स्कूल परीक्षितगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय खेल टग ऑफ वार (रस्साकसी) का आयोजन किया गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

गर्ल्स कबड्डी टीम ने अपने अद्भुत खेल और एकजुटता का परिचय दिया
टीम के खिलाड़ी: इशिका मलिक, भूमिका, हसीं, तनिष्का त्यागी, वर्तिका, आराध्या त्यागी, अविका, नव्या, ऋति, वंशिका तथा माहि

वहीं बॉयज रस्साकशी टीम ने अपने दमखम और तालमेल से विरोधी टीमों को पराजित कर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

टीम के खिलाड़ी स्पर्श त्यागी, अभिनव त्यागी, आरुष शर्मा, लव, हेमंत, संगम, नोमान, दीपक, आर्यन, दीपांशु, सम्राट, प्रीत एवं अभिजीत रहे 

विद्यालय डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने बच्चो को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में अपने परिश्रम, अनुशासन, और साहस से जो सफलता प्राप्त की है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। आपकी यह जीत इस बात का प्रमाण है कि निरंतर अभ्यास, एकता और आत्मविश्वास किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की कुंजी है।

कबड्डी कोच नितिन मलिक एवं टीम मैनेजर पुष्कर मणी कौशिक ने कहा कि आप सभी को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई, और आशा करते हैं कि आप इसी तरह जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।

सभी विद्यार्थी इस उपलब्धि से प्रेरणा लें और अपने जीवन में खेल, शिक्षा तथा संस्कारों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें।
सदैव आगे बढ़ते रहो!

इस अवसर पर डायरेक्ट भागेश्वरी चौधरी, प्रबंधक श्याम सिंह, पुष्कर मणी कौशिक, बब्बू सिंह पाल, सरिता गोदारा, आभास चौधरी, रूबी हूण आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here