Breaking

Your Ads Here

Monday, July 21, 2025

पैसे के विवाद में हुई थी आस मोहम्मद की हत्या, तीन आरोपी अरेस्ट


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र अनीस निवासी ग्राम सिंधावली थाना कंकरखेड़ा की हत्या कर दी गई थी। पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम साबिर पुत्र भूरे, रिहान उर्फ गोलू पुत्र मेहरबान व आसिफ टोंटा पुत्र रहीसू निवासीगण ग्राम गेसूपुर जनूबी थाना किठौर बताया।

थाना परीक्षितगढ़ प्रभारी संजय कुमार दिवेदी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि कुछ दिन पहले रिहान उर्फ गोलू के जीजा जाकिर पुत्र घसीटू, जान मौहम्मद उर्फ जानू पुत्र जमील निवासीगण ग्राम मैनापुट्टी थाना सरूरपुर व एक अन्य व्यक्ति पंडित ने हम तीनों के साथ मिलकर योजना बनायी कि ग्राम सिंधावली थाना कंकरखेड़ा के रहने वाले मौ. मोहसिन पुत्र अब्दुल कयूम व आशू पुत्र अनीश को कस्बा परीक्षितगढ़ में नागर कालोनी में साबिर के किराए के मकान में टाइल्स लगवाने के बहाने बुलाना है और पैसे लेने हैं। पैस के विवाद को लेकर अभियुक्तगण ने आस मौ. उर्फ आशू की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को आसिफाबाद वाली नहर में फेंक दिया। 20 जुलाई को प्रकरण में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर मृतक आस मौ. उर्फ आसू के शव को आशिफाबाद नहर से बरामद कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here