Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 19, 2025

ॐ कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचा सरकारी अमला



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पल्लवपुरम मिलांज के सामने कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्षा शिप्रा रस्तोगी की ओर से ॐ कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया, जिसमें शनिवार को कमिश्नर यशोद भास्कर, जिलाधिकारी वीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, मेरठ विकास प्राधिकरण के वींसी संजय मीणा पहुंचें और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने पल्लवपुरम क्षेत्र के कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान पल्लवपुरम में मिलाज मॉल के समीप भाजपा नेता सुधीर रस्तोगी द्वारा संचालित ओम कांवड़ शिविर में सरकारी आमला पहुंच गया, वहां उन्होंने शिविर की जानकारी ली एवं भोले भक्त कांवरियों से भी वार्ता की। किसी भी प्रकार से मार्ग में कठिनाई होने पर निकट पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने को कहा, साथ ही अधिकारियों ने सभी शिव भक्तों को भोजन सेवा भी किया। शिविर संचालकों सुधीर रस्तोगी, शिप्रा रस्तोगी, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, सहित अन्य उपस्थित सेवादारों ने सभी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here