नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस ने फर्जी क्राइम
ब्रांच और पत्रकार बनकर महिला से जबरन वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा़
किया है। इस मामले में
पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों
को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से नकदी भी बरामद की गई है।
उप निरीक्षक महाराज सिंह ने बताया कि थाना टीपी नगर पुलिस ने ऐसा गिरोह गिरफ्तार किया है, जो फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनते थे, कही मीडियाकर्मी बनकर लोगों को भयभीत करके ठगी करते थे। मुखबिर की सूचना पर दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से नकदी बरामद की गई है। बताया कि गत 26 जून को संगीता निवासी शिव हरि मंदिर कॉलोनी ने तहरीर दी, बताया कि उसके घर पर तीन पुरुष और तीन महिलाएं पहुंचे। स्वयं को क्राइम ब्रांच अधिकारी व पत्रकार बताया, जबरन घर में घुस गए। तलाशी के नाम पर पूरे घर की वीडियोग्राफी की गई और डस्टबिन में अपने साथ लाया गया अवैध सामान छिपाकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। दो लाख रुपये की मांग की। असमर्थता व्यक्त करने पर उन्होंने 30,000 नकद जबरन ले लिए और शेष धनराशि अपने आदमी दिनेश को देने की धमकी देकर चले गए।
इस मामले में टीम का गठन किया गया और आरोपियों को बागपत
फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम दिनेश पुत्र चंद्रपाल निवासी मलियाना एवं सावित्री पत्नी नरेन्द्र निवासी भोला रोड बताया। दोनों
को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment