Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 2, 2025

"मेरठ के गीतकार" पुस्तक का लोकार्पण हुआ


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पंख प्रकाशन द्वारा प्रकाशित एवं डॉ. रामगोपाल भारतीय, मनोज कुमार मनोज, ऋजु पंवार तथा अरुण कुमार मानव के संपादन में संकलित "मेरठ के गीतकार" पुस्तक का लोकार्पण एक भव्य समारोह में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। 

यह समारोह गीतकार, स्मृति शेष स्व. कुंवर बेचैन की जयंती पर किया गया तथा उन्ही को यह कार्यक्रम समर्पित किया गया। यह गरिमामयी आयोजन प्यारे लाल स्मारक प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें लोकार्पणकर्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में देश के सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ. हरिओम पंवार, कुंवर बेचैन की पुत्री कविता बेचैन, वरिष्ठ साहित्यकार कौशल कुमार, महेश दीवार, आरके भटनागर, लोहनी जी आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को गौरवांवित किया। इस अवसर पर देशभर के विभिन्न नगरों से आए प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों एवं सांस्कृतिक मनीषियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रामगोपाल भारतीय ने किया। पुस्तक के प्रकाशक एवं गीतकार नितीश राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। "मेरठ के गीतकार" पुस्तक मेरठ जनपद के उन सभी गीतकारों के श्रेष्ठ रचनात्मक योगदान को समर्पित है, जिन्होंने अपनी ओजस्वी, भावपूर्ण और संवेदनशील गीत रचनाओं से हिंदी काव्य-साहित्य को समृद्ध किया है। इस पुस्तक में सन् 1938 से लेकर वर्तमान समय तक के वरिष्ठ एवं समकालीन गीतकारों की चुनिंदा रचनाएँ उनके परिचय के साथ संकलित हैं, जो इसे न केवल पठनीय बनाती हैं, बल्कि एक संग्रहणीय ग्रंथ का स्वरूप भी प्रदान करती हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here