अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना क्षेत्र में ड्रोन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के तहत थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने सोमवार देर रात को थाना परिसर में व्यापारियों व ग्राम प्रधानों की बैठक ली। जिसमें ड्रोन के दुरुपयोग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बिना अनुमति के उडाए जा रहे ड्रोन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए अपराधिक गतिविधियों, जासूसी या किसी भी तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मी को थाना क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने आम जनता से भी अपील की गई कि वे ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति जरूर लें कोई भी संदिग्ध ड्रोन या व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत थाना पर सूचना दे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके पुलिस की इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और सुरक्षा को मजबूत करना है।इस दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधान, व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment