Saturday, July 12, 2025

निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषणा एवं अभिनंदन कार्यक्रम हुआ आयोजित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को महाविद्यालय की मातृ संस्था कनोहर लाल ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा “यदि आपको अपने जीवन में बिज़नेस करना हो, तो आप कौन-सा बिज़नेस चुनेंगे और इसके लिए आपको किस प्रशिक्षण या साधनों की आवश्यकता होगी?" विषय पर वृहद स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषणा एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का आयोजन कनोहर लाल ट्रस्ट सोसायटी के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल सम्मिलित रहे। इंजीनियर दिनेश सिंघल (अध्यक्ष, कनोहर लाल ट्रस्ट सोसायटी) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। छात्र-छात्राओं की जागरूकता एवं उन्हें स्वरोजगार एवं स्वावलंबन का अवसर प्रदान करने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मेरठ के विभिन्न प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई। विजेता एवं चयनित छात्र-छात्राओं को भविष्य में संस्था द्वारा आवश्यक ज्ञान एवं प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उनका स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंजलि गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंजली को पुरस्कार स्वरूप ₹3000 की धनराशि प्रदान की गई।

 

महाविद्यालय की करियर प्लानिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा जून एवं जुलाई में आयोजित 15 दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स पूर्ण करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इन्हीं में से 16 छात्राओं को बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए साक्षात्कार के लिए भी शॉर्टलिस्टेड किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. नेहा शर्मा दीक्षित, डॉ. फातिमा हसन, अदिति ठाकुर एवं आंचल गुप्ता का सहयोग रहा। मंच संचालन सिद्धि गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका वर्ग, छात्राएं एवं सहायक वर्ग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment