नित्य संदेश एजेंसी
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर अर्चिता फुकन का नाम ट्रेंड कर रहा है. इंस्टाग्राम पर बेबी डॉल के नाम से मशहूर अर्चिता एक इन्फ्लुएंसर हैं, लेकिन अचानक उनका नाम विवादों से क्यों जुड़ गया?
अर्चिता फुकन एक इन्फ्लुएंसर हैं, जो असम की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें बेबी डॉल के नाम से जानते हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 लाख 70 हजार लोग फॉलो करते हैं. असम की ये इन्फ्लुएंसर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, उनकी कई तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले ही अर्चिता ने अपने इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अर्चिता द्वारा शेयर करते ही यह तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और फिर विवाद शुरू हो गया. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई लोगों ने तमाम तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्चिता ने कैप्शन में लिखा, ‘केंड्रा से पहली बार मिलना वाकई एक यादगार अनुभव था! मुझे उनके आत्मविश्वास, व्यावसायिकता और सफलता से प्रेरणा मिली.’ उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘केंड्रा गर्मजोशी से भरी, उत्साहवर्धक थीं और उन्होंने मेरे साथ कुछ अहम जानकारियां साझा कीं, जिन्हें मैं बेहतर जीवन की अपनी यात्रा में अपने साथ लेकर चलूंगी. ऐसी आइकॉन से जुड़ने और सीखने के अवसर के लिए आभारी हूं.’ उसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘‘LUST’ और मैंने शर्तें पढ़े बिना ही साइन अप कर लिया. अनुमान लगाइए कि मेनू में क्या शामिल है और क्या नहीं…’ अर्चिता के पोस्ट के बाद अब लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं, कुछ लोगों का मानना है कि अर्चिता अब एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ने वाली हैं.
बता दें, अर्चिता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरें काफी बोल्ड होती हैं, जिसमें उनका ग्लैमर भी छलकता है. बता दें, ये वही अर्चिता फुकन हैं, जो साल 2025 में हुए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सपोर्ट किया था. हालांकि बढ़ते विवादों को देखते हुए अर्चिता ने अपने एक पोस्ट में लिखा है कि उनको लेकर जो अफवाहें फैल रही हैं, इसका कारण सिर्फ एक मुलाकात है. अजीब बात है कि लोग कितनी जल्दी जज करने लगते हैं.
सोर्स: न्यूज 18 हिंदी
No comments:
Post a Comment