Saturday, July 12, 2025

एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधा वितरण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ईको क्लब के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा "एक पेड़ मां के नाम 2.0" के अंतर्गत छायादार, फलदार, पीपल, फूलदार पौधे जिसमें पीपल, आम, अमरूद, नींबू, कनेर, गुलमोहर, सागौन, आंवला एवं हरसिंगार के 170 पौधे वितरित किए गए।


जिसके पश्चात छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा जिओ टैगिंग द्वारा वृक्षारोपण रोपित किए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कहा, पौधों को रोपित ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल भी करनी है। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्रो. सत्यपाल सिंह राणा, सहप्रभारी डॉ. कुमकुम राजपूत, डॉ. गौरी गोयल ने किया। महाविद्यालय की बीएससी की छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment