Saturday, July 12, 2025

ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत



नित्य संदेश ब्यूरो 
रोहटा। थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ब्लॉक के सामने ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसा मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहजाद पुत्र अलाउद्दीन (22,अरशद पुत्र रहीश (19) और राजू पुत्र अब्दुल (18) निवासीगण ग्राम कैथवाड़ी मेरठ स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। नाइट ड्यूटी कर शनिवार सुबह घर लौट रहे थे। जब वे रोहटा ब्लॉक के सामने पहुंचे तो बड़ोत की ओर से आ रहे ईटों से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गए। ईटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि तीनों सड़क पर गिर गए। जिनकी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आकर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के कुछ दूर ही रोहटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, मृतकों का पंचनामा भरकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से तीनों के परिवारों में कोहराम मचा है।

No comments:

Post a Comment