Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 3, 2025

उप गन्ना आयुक्त ने टिकोला शुगर मिल के चीनी गोदाम का किया निरीक्षण

 


अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। गुरुवार को उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र सहारनपुर द्वारा टिकौला शुगर मिल लिमिटेड में चीनी गोदाम का मौके पर गहनता पूर्वक जांच की गई। मौके पर चीनी गोदाम चैक किया, जो पूरी तरह सही पाया गया।


मौके पर उप गन्ना आयुक्त द्वारा टिकौल चीनी के संभलहेड़ा सलारपुर ग्रामों में भ्रमण कर प्लाटों का निरक्षण किया गया एवं उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि कृषक अपने गन्ना फसल को कीट बीमारी के नियंत्रण के प्रति जाग रूक रहे। भ्रमण के दौरान मौके पर टिकौल चीनी मिल के गन्ना उपाध्यक्ष यश पी सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सोवीर सिंह, गन्ना सचिव सुभाष यादव, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार आदि मौके मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here