Breaking

Your Ads Here

Friday, July 18, 2025

भगवा रंग में रंगा बहसूमा व रामराज का बाज़ार



अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है, ऐसे में कावड़ का बाजार सज कर तैयार हो गया है भगवा रंग में रंगे बाजार में कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले भक्त पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं, हालांकि अभी बाजार में खरीदारी की चाल धीमी है, लेकिन एक-दो दिन में कावड़ यात्रा बढ़ने से बाजार गुलजार होगा। 

इस बार शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा लेकिन दूर दराज के कावड़िया बहसूमा की सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं ऐसे में बहसूमा के बाजार कावड़ का बाजार सज कर तैयार है दुकानों पर भगवा रंग की कई तरह की टी शर्ट उपलब्ध है। इनमें बुलडोजर वाली टी शर्ट सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसके अलावा भोलेनाथ की फोटो वाली टी शर्ट तिरंगा वाली टी शर्ट की खरीदारी हो रही है वहीं बाजार में निक्कर भी मौजूद है ज्यादा निक्कर साधारण ही है इसके अलावा दुकानों पर कमर पर बांधने वाला मनि बैंग गमछा धूप से बचने के लिए टोपी हाथ में पहनने के लिए बैंड्स बारिश के पानी से बचने के लिए मोबाइल कवर आदि उपलब्ध हैं। 
इन सभी की कीमत 100 रूपए से लेकर 800 रुपए तक है हालांकि दुकानदारों का कहना है कि अभी एक-दो दिन में कावड़ यात्रा गुलजार होगी ऐसे में खरीदारों की संख्या भी तेज होगी कांवड़ियों के लिए सभी तरह का सामान दुकान परउपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here