Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 6, 2025

इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को अश्कबार आंखों से कहा अलविदा

 



-लब्बैक या हुसैन, लब्बैक या अब्बास की सदाओं के बीच अलम-ए-मुबारक ताजि और जुलजनाह के जुलूस हुए बरामद

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मौहरर्म की दसवीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को बड़े ही गमगीन माहौल में अश्कबार आंखों से अलविदा कहा गया लब्बैक या हुसैन, लब्बैक या अब्बास की सदाओं के बीच शहर सहित जैदी फार्म, लोहिया नगर में अलम-ए-मुबारक ताजि और जुलजनाह के जुलूस बरामद हु


शहर छोटी कर्बला चौड़ा कुआं से ताजि और जुलजनाह का बड़ा जुलूस हसन मुर्तजा के प्रबन्ध में 2 बजे बरामद हुआ। इस दौरान कोटला के विभिन्न अजाखानों से ताजि बरामद होकर इस जुलूस में शामिल हुए। जुलूस शाहे कर्बला मनसबिया से घन्टाघर रेलवे रोड, ईदगाह चौराहे से गुजरता हुआ कर्बला मनसबिया पहुंचकर सम्पन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाले ग जुलूस में डा. नसीम जैदी पूर्व चुनाव आयुक्त, कमर अहमद जैदी पूर्व पुलिस कमिश्नर दिल्ली, सैयद शाह अब्बास सफवी सहित बड़ी संख्या में हुसैनी सौगवार काले लिबास पहने शामिल हुए। जुलूस में अंजुमन इमामिया के वाजिद अली गप्पू ने अपने नौहों में इमाम हुसैन के हिन्दुस्तान ना आने की कसक को बयां किया। इसके अतिरिक्त चांद मियां, रविश, मीसम तथा दस्त हुसैनी के साहिबे ब्याज़, हुमायू अब्बास ताबिश, अतीक उल हसनैन, गिज़ाल रज़ा, तन्जीम-ए-अब्बास के सफदर अली, काशिफ जैदी, दारेन, ज़िया ने दर्द भरे नौहे पढ़े।



इन्होंने संभाली जुलूस की व्यवस्था: अली हैदर रिजवी, हाजी शमशाद अली, जुलूस प्रभारी हैदर अली चांद, तालिब अली जैदी, नियाज हुसैन गुड्डू, शकील जैदी, रईस हैदर, जौन जैदी, हैदर अब्बास रिज़वी जुलूस की व्यवस्था सम्भाले हुए थे। जुलूस कर्बला पहुंचकर अलविदाई नौहों के साथ सम्पन्न हुआ, जहां ताजि और तर्बरूकात दफन किए ग। इससे पूर्व प्रातः 8 बजे गजनफर अब्बास के प्रबन्ध में इमामबारगाह करीम बख्श से ताजिया बरामद होकर वापस इसी स्थान पर पहुंचा तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 9 बजे हसन अली मरहूम के अजाखाने जाहिदियान से हाजी शमशाद अली जैदी के प्रबन्ध में अलम-ए-मुबारक हजरत अब्बास और तर्बरूकात का जुलूस तिरंगे झण्डे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बरामद हुआ, जो निर्धारित रास्तों से होता हुआ मखदूम शाहविलायत कर्बला गेट नम्बर-3 के अन्दर शान्ति पूर्ण माहौल में पहुंचकर सम्पन्न हुआ, इस दौरान शान्ती व्यवस्था बना रखने में मौ. शाहिद खान व मौ. इस्लाम आदि का सहयोग रहा। जुलूस में हाजी अंजुम, यूसुफ अली, सुल्तान हैदर, हैदर हसन, अकबर हुसैन, फैज़ान जैदी सहित हुसैनी सौगवार शामिल रहे।


जैदी फार्म में जुलूस: जैदी फार्म इमामबारगाह इश्तियाक हुसैन से शब्बर हुसैन खान की तकरीर के बाद 2 बजे जुलजनाह और ताजि का बड़ा जुलूस बरामद होकर अब्बास पैलेस, शाह जलाल हॉल, कौमी एकता मार्ग, नई कोठी से होता हुआ जैदी सोसायटी कर्बला पहुंचकर सम्पन्न हुआ, इससे पूर्व मौलाना ने शाहजलाल चौराहे तथा हाजी खुर्शीद जैदी ने इमामबारगाह पंजेतनी पर अपनी तकरीर में हुसैनियत का पैगाम दिया। इस दौरान हुसैनी सौगवारों ने जंजीरों का जबरदस्त मातम किया कर्बला में ताजि और तर्बरूकात दफन किए गए। जुलूस में हैदर अली ताजपुरी, मुजफ्फर अली, अली हैदर रिज़वी, शहजाद जैदी, डा. हसन जैदी सहित बड़ी संख्या में हुसैनी सौगवार शामिल हए। इस दौरान जावेद रज़ा, अरशी नकवी, अयाज़ हुसैन, शबीह जैदी, शाहनावाज़ आदि ने पुरसोज नौहे पढ़कर हुसैनियत का पैगाम दिया। शाम को जगह-जगह फाका शिकनी की गयी और सुबह 9 बजे मस्जिद जैदी नगर सोसायटी, कर्बला मनसबियसा में खुले में आमाले आशूरा (इबादत) किए गए


शाहजलाल हॉल से निकला मशाल जुलूस: रात्रि में 9 बजे शाहजलाल हॉल सैक्टर-4 शास्त्री नगर से हुसैनी मिशन की जानिब से शामें गरीबां की मजलिस में मौलाना अमीर आलम की तकरीर के बाद तारीखी मशाल जुलूस बरामद हुआ, जो जैदी फार्म से कर्बला जैदी सोसायटी पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जहां अनेक नौहेख्वानों ने पुरसोज़ नौहेख्वानी की। जुलूस में मासूम रज़ा, नौशाद अली, खावर रज़ा, यासिर अब्बास, मुनीस अब्बास, इमरान, हसन मेहदी, हैदर अब्बास आदि सहित बड़ी संख्या में हुसैनी सौगवार शामिल रहे।


8 रबी उल अव्वल तक जारी रहेगा सिलसिला: मोहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिजवी ने बताया कि सोमवार को इमामबारगाह अलहाज डा. इकबाल हुसैन हुसैनाबाद में यौमे जैनब के उन्वान से तथा पंजेतनी में मजलिसें होंगी। गम-ए-हुसैन का सिलसिला 8 रबी उल अव्वल तक जारी रहेगा। इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के संयोजक अलहाज सैयद शाह अब्बास सफवी, मीडिया प्रभारी अली हैदर रिजवी ने जिला प्रशासन और मीडिया का जुलूसों में पूर्ण सहयोग के लि शुक्रिया अदा किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here