Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 5, 2025

नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने किए बड़े बदलाव, रोगियों को दी प्राथमिकता



नित्य संदेश ब्यूरो 
ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ मयंक शुक्ल ने कार्यभार ग्रहण करते ही मानव्यवर कांशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय ललितपुर के कायाकल्प करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। 

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रधानाचार्य ने आला अधिकारीयों के साथ बैठक की, उसके बाद विभागाध्यक्षों तथा संकाय सदस्यों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए और कहा कि रोगियो को प्रथम प्राथमिकता दी जाए किसी भी रोगी या उसके तीमारदार की शिकायत मुझतक नहीं आनी चाहिए यदि आती है तो आप सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें।प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि मैं प्रतिदिन स्वयं राउंड लूंगा और रोगियो का हाल खबर लूंगा। अस्पताल की साफ सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए हाउसकीपिंग सुपरवाइजरों की जिम्मेदारी तय कर दी जाए यदि गंदगी मिलती है तो कार्यवाही होगी। 

बताते चलें कि प्रधानाचार्य स्वयं अस्थि रोग विभाग के आचार्य एवं वरिष्ट सर्जन हैं। प्रधानाचार्य ने कहा सभी संकाय सदस्य, सीनियर या जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक ओपीडी, वार्ड तथा अन्य स्थानों पर सुबह ठीक 8 बजे समय से पहुंचे तथा रोगियों का उपचार कर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय लाभ प्रदान करें। रोगियो को नज़रअंदाज़ ना करें। डाक्टरो और कर्मचारियों को सख़्त निर्देश देते हुए प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि यदि समय से प्रतिदिन उपस्थिति तथा पूर्ण समय तक ड्यूटी ना करने वालों का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here