अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शनिवार को रामपुर घौरिया में पूर्व निदेशक डॉक्टर बी पी सिंह फार्म हाउस पर सपा व भाकियू प्रदेश सचिव मोनू पवार के नेतृत्व में स्वर्गीय पूर्व उपमुख्यमंत्री नारायण सिंह गुर्जर की पुण्यतिथि मनाई गई।
पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण व फल वितरित किए गए।प्रदेश सचिव मोनू पवार ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण सिंह का परिवार आज भी राजनीतिक रूप से सामाजिक रुप से सर्वोत्तम माना जाता है।गुर्जर समाज में उत्तर प्रदेश में सबसे प्रथम उप मुख्यमंत्री बने।मुख्यमंत्री का जीवन का उद्देश्य सदैव अपनों के साथ खड़े रहना गरीबों की मदद शिक्षा क्षेत्र में क्षेत्र की उन्नति करना रहा है।किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले उप मुख्यमंत्री नारायण सिंह गुर्जर के परिवार में पुत्र बिजनौर लोकसभा के सांसद संजय चौहान रहे व अब तीसरी पीढ़ी चंदन चौहान मीरापुर से विधायक के बाद बिजनौर सांसद के रुप में समाज की सेवा कर रहे हैं।
प्रदेश सचिव मोनू पंवार व एड मनोज पंवार ने बताया समाज को आज पुनः उप मुख्यमंत्री नारायण सिंह जैसे नेता की तलाश है जो अपनी जवान पर अडिग रहकर सरकार के सामने अडिग रहकर जनता के हित में कार्य करने का जज्बा रखते हो।प्रदेश सचिव मोनू पंवार घौरिया ने वृक्षारोपण करते हुए कहा हमें प्रत्येक जयंती पुण्यतिथि जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य सामाजिक उपलक्षों पर वृक्षारोपण करना चाहिए प्रकृति की धरोहर को संजोकर रखना हमारा कर्तव्य है।
मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मोनू पवार,मनोज पंवार अभिषेक,राहुल गुर्जर, कासिम,इरशाद ठेकेदार मुझैडा, फरहान सोहेल अंसारी मनोज नौशाद कलवा,सावेज,शराफत, एहसान सैफी, अनिल चौहान,जसवीर गजेन्द्र नवीन आदि लोगों ने उप मुख्यमंत्री नारायण सिंह के पद चिन्हों पर चलने की अपील की।
No comments:
Post a Comment