Breaking

Your Ads Here

Friday, July 25, 2025

निर्माणाधीन मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस विश्वविद्यालय पहुंचें खेल मंत्री

 


-विभिन्न अवस्थापनाओं के भवनों के निर्माण कार्य का किया भौतिक निरीक्षण

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। खेल एवं युवा कल्याण विभागके राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव (स्वतंत्र प्रभार) तथा सचिव, खेल उत्तर प्रदेश शासन सुहास एलवाई द्वारा निर्माणाधीन मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विभिन्न अवस्थापनाओं के भवनों के निर्माण कार्य के कार्यस्थल पर भौतिक निरीक्षण किया गया।

निर्माण कार्य के सुपरवीजन एवं प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग के दायित्वों का निर्वहन परामर्श, अथोर्टि इंजीनियर मैसर्स आईआर क्लास सिस्टम एण्ड सोल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली द्वारा तथा परियोजना का निर्माण कार्य ठेकेदार मैसर्स दीपांशु प्रमोटरस् एण्ड बिल्डर झारखण्ड द्वारा सम्पादित कराया जा रहा है। परियोजना के कार्य प्रारम्भ की तिथि 13 फरवरी 2024 तथा समाप्ति की तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित है। वर्तमान में सीएमआईएस पोर्टल के अनुसार उक्त परियोजना की लक्षित, भौतिक प्रगति 84.32 प्रतिशत, 68.03 प्रतिशत है। उक्त निर्माण कार्य पर प्राप्त प्रथम अवमुक्त किस्त की धनराशि 247.13 करोड़ में से 175.50 करोड़ (लगभग 71.00 प्रतिशत) से अधिक धनराशि का व्यय किया जा चुका है। निरीक्षण के समय परामर्शी ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि निर्माण कार्य को डबल शिफ्ट में गुणवत्तापूर्वक तीव्रता से सम्पादित कराया जाए, ताकि परियोजना को शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग को हस्तगत किया जा सकें। 


परियोजना के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी निरीक्षण नियमित रूप से आईआईटी रूड़की से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी, कुलपति मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय, मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता, पीएमजीएसवाई, लो.नि.वि., अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (भवन), लो.नि.वि. उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here