Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 5, 2025

सिविल सेवा व एक दिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कक्षाओं का शुभारम्भ

 
             
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग सेंटर मेरठ कॉलेज मेरठ में नवीन सत्र 2025-26 में सिविल सेवा एवं एक दिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कक्षाओं का शुभारम्भ सर छोटू राम इंजी0 कॉलेज के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ0 वी0के0 सिंह (जिलाधिकारी), नूपुर गोयल (मुख्य विकास अधिकारी), डॉ0 नीरज सिघंल (निदेशक, सर छोटू राम इंजी0 कॉलेज), सुनील कुमार सिंह (जिला समाज कल्याण अधिकारी) एवं अतिथि प्रवक्ता/विषय विशेषज्ञ रहे। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। उसके पश्चात अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की एवं कक्षाओं के बेहतर संचालन के लिए जनपद में नियुक्त/नवनियुक्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मोटिवेशनल क्लास हेतु समय-समय पर कक्षाओं में उपस्थित रहा करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, कोर्स कोआर्डिनेटर एवं अतिथि प्रवक्ताओं को साप्ताहिक टेस्ट कराए जाने एवं सभी अभ्यर्थियों को नियमित फीडबैक देने हेतु निर्देशित किया, जिससे कक्षाओं की गुणवत्ता बनी रहे एवं जनपद के छात्रों को निःशुल्क कक्षाओं का लाभ प्राप्त हो सके। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अभ्युदय योजना के अतिथि प्रवक्ता, एवं अभ्युदय सैल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। सिविल सेवा एवं एक दिवसीय परीक्षा की कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं सर छोटू राम इंजी0 कॉलेज, मेरठ, में दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक या श्री भोला सिंह (मो0न0-9452042841), श्री रविकान्त शर्मा(मो0न0-7454878003) एवं श्री वरूण शर्मा (मो0न0-7302683442) से भी सम्पर्क कर निःशुल्क कक्षाओं हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here