उत्सव भारद्वाज
नित्य संदेश, मेरठ। आरके वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कवि गीतकार डॉ. ईश्वर चंद गंभीर द्वारा रचित गीत ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को सप्रेम भेंट किया गया, ये गीत अमर क्रांति वीर योद्धा धनसिंह कोतवाल के शौर्य और बलिदान को दर्शाता है। मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने डॉ. गंभीर को शॉल पहना सम्मानित भी किया। डॉ. गंभीर के साथ आरके वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रजनीश शर्मा और युवा कवि राजीव शर्मा, अभिमन्यु आदि रहे। मंत्री ने गीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने बलिदानियों पर गर्व करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment