Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 12, 2025

जिलाधिकारी ने किया रजवाहा कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियो को दिये निर्देश

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कावड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सरधना से सरूरपुर रजवाहा, करनावल, नारंगपुर, रासना मिर्जापुर, लाहौरगढ़, भदौड़ा, डालमपुर, थिरोट, कल्याणपुर से पुरा महादेव मंदिर तक कावड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 उन्होने कावड़ मार्ग पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, सडक मरम्मत/पेंचवर्क, जल निकासी, झाड़ियों की कटाई, गोताखोर व मोटरबोट की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, साईनेज, स्ट्रीट लाईट, विद्युत खंभो को पालिथीन से कवर कराने, ट्रांसफार्मर को जाली से कवर कराने, चिकित्सा शिविर आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम प्रधानो से वार्ता कर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पुरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक भी किया।

 इस अवसर पर एसडीएम सरधना दीक्षा जोशी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here