नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आगामी श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा-2025 के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी वी.के. सिंह द्वारा की गई तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
गोष्ठी में कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन हेतु सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, बिजली आपूर्ति, रात्रि विश्राम व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें । उन्होंने विशेष रूप से हाईवे, प्रमुख पड़ाव स्थलों, कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट्स, मेडिकल कैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल, रूट डायवर्जन योजना, सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन से निगरानी एवं क्विक रिस्पांस टीमों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। गोष्ठी में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।
उपस्थित अधिकारीगण:-
इस बैठक में ADM (E), ADM CITY, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक यातायात सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के मुख्य बिंदु एवं निर्देश:-
>सभी तैनात अधिकारियों को उनकी ड्यूटी का स्पष्ट ब्रीफिंग दिया गया।
>सभी अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सतत भ्रमणशील रहें और मौके की स्थिति पर सजग दृष्टि रखें।
>शिविर संचालकों के साथ तालमेल बनाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
>कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।
>सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से कार्य करें।
प्रशासनिक ढांचा एवं ड्यूटी तैनाती (कांवड़ यात्रा):-
_जनपद के 228 किमी क्षेत्र को कांवड़ व्यवस्था हेतु 6 सुपर जोन, 24 जोन तथा 68 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
_7 प्रमुख कांवड़ रूट चिन्हित किए गए हैं, जिनपर सुरक्षा व व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी व सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
ड्यूटी विवरण (दिन/रात्रि):
136 सेक्टर मजिस्ट्रेट,136 सेक्टर पुलिस अधिकारी,48 जोनल मजिस्ट्रेट,48 जोनल पुलिस अधिकारी
सुरक्षा बल की तैनाती:
लगभग 28 राजपत्रित अधिकारी, लगभग 100 निरीक्षक, लगभग 650 उप निरीक्षक.लगभग 1600 मुख्य आरक्षी/आरक्षी.लगभग 300 ट्रैफिक पुलिसकर्मी.लगभग 300 होमगार्ड.लगभग 500 वॉलिंटियर.लगभग 300 चौकीदार.LIU से लगभग 80 पुलिसकर्मी.रेडियो शाखा से लगभग 22 पुलिसकर्मी.परिवहन शाखा से लगभग 20–25 पुलिसकर्मी.फायर ब्रिगेड से लगभग 100 पुलिसकर्मी. घुड़सवार पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
तकनीकी व डिजिटल निगरानी:
>>पूरे जनपद में 800 से ज्यादा जगहों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं व IP कैमरे एवं वॉच टावर लगाकर निगरानी व्यवस्था मजबूत की गई है।
>>AI तकनीक के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
>>ड्रोन कैमरों के माध्यम से हवाई निगरानी की जाएगी ताकि बड़े स्तर पर सुरक्षा का कवरेज सुनिश्चित किया जा सके।
>>कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी कांवड़ मार्गों की लाइव निगरानी की जा रही है।
प्रत्येक थाने में बना “कांवड़ रजिस्टर"
कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली प्रत्येक गतिविधि एवं सूचना का रिकॉर्ड रखने हेतु जनपद के सभी थानों पर विशेष 'कांवड़ रजिस्टर' तैयार किया गया है। इस रजिस्टर में यात्रियों की संख्या, शिविरों की जानकारी, घटनाएं, शिकायतें व सुरक्षा संबंधी बिंदु नियमित रूप से अंकित किए जाएंगे, जिससे रियल टाइम मॉनिटरिंग व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
सुविधा प्रबंधन हेतु बहुविभागीय बैठक
कांवड़ यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने हेतु सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा, परिवहन इत्यादि विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित विभागों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया गया और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
संदेश:
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निष्ठा, सक्रियता व संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं संतोषजनक यात्रा अनुभव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
_कांवड़ यात्रा-2025 को जनपद मेरठ में पूर्णतः शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं श्रद्धापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और जन सहयोग के साथ यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया गया है।
No comments:
Post a Comment