Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 2, 2025

राजा परीक्षित की राजधानी अगवानपुर से भाकियू कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प, संघर्ष होगा आरपार


मवाना तहसील समीक्षा पंचायत में जुटे 105 ग्रामों के अध्यक्ष, संगठन विस्तार का लिया संकल्प

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन संगठन की मवाना तहसील समीक्षा किसान पंचायत राजा परीक्षित की राजधानी अगवानपुर में विभूति गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। 

मुख्य समीक्षक अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष रहे। संचालन हर्ष चहल एवं अनूप यादव युवा जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। तहसील स्तरीय समीक्षा पंचायत में 105 ग्रामों के अध्यक्षों की उपस्थिति रही। मुख्य समीक्षक जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए पंचायत में उपस्थित संगठन जिम्मेदारों से समीक्षा करते हुए संगठन की कमजोरी आपसी एकजुटता की कमी बताते हुए उसमें सुधार करते हुए सभी से राजा परीक्षित की राजधानी से संगठन जिम्मेदारों को संकल्प दिलाते हुए किसान समस्याओं को लेकर संघर्ष आरपार का करने हेतु एकजुट होकर संगठन सदस्यता विस्तार बढ़ाने एवं चार हजार सक्रिय संगठन सदस्य बनाने की प्रतिज्ञा शपथ दिलाई और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिला प्रशासन की बढ़ती तानाशाही खाद की किल्लत, अवैध अधिग्रहण, तहसीलों में भ्रष्टाचार , बिजली कर्मियों की अवैध उगाही, तहसीलों में दलाल राज आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते इन सभी समस्याओं को लेकर 9 जुलाई में मेरठ मंडलायुक्त को सभी समस्याओं का ज्ञापन सौंपने की बात कही इस दौरान जिला संरक्षक मदनपाल यादव ने एकजुट रहने की अपील की। 

युवा जिलाध्यक्ष अनूप यादव ने युवाओं से एकजुट होने की अपील करी बूटी चेयरमैन ने सभी से एकजुट होकर संघर्ष करने का आव्हान किया हर्ष चहल ने युवाओं से संगठन ने वालिंटियर का कार्य करने का आव्हान दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मदनपाल यादव, बबलू, हर्ष चहल,विभूति गुर्जर, मोहित गुर्जर, अनूप यादव, कपिल, बूटी, प्रदीप, कंवर खा, विनेश, राजकुमार, प्रिंस, मुकेश मटौरा, राजपाल, बशीर, अनिल, राजीव आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here