-मकतब तालीमी तरबियत सराय अफ़गानान के तत्वावधान में हुआ इजलास-ए-आम व दस्तार-ए-फ़ज़ीलत कार्यक्रम का आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरधना स्थित सिटी पॉइंट में शनिवार को मकतब तालीमी तरबियत सराय अफ़गानान के तत्वावधान में एक भव्य इजलास-ए-आम व दस्तार-ए-फ़ज़ीलत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने अपने ख़ास अंदाज़ में तक़रीर करते हुए मोमिनों को अल्लाह और रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलकर देश, समाज और क़ौम की वास्तविक सेवा करने का संदेश दिया। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुए एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी करने के बजाय आपसी दुख-दर्द में खड़े रहने की अहमियत समझाई। मौलाना लुधियानवी ने अपनी तक़रीर में दीन (धर्म) को ठीक प्रकार से समझकर उस पर अमल किए जाने का संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ़ मस्जिदों में सजदा करके चले आना और दुनिया भर की बुराइयों को क़ायम रखना ईमान नहीं है, बल्कि इस बात का इशारा है कि इंसान को अपने अंदर तब्दीली लाने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का वह संदेश, जिसमें उन्होंने बिना जाति, नस्ल और भाषा के सभी को बराबरी का अधिकार दिए जाने की बात कही, इस्लाम को पूरी दुनिया में हर क़ौम और हर ज़बान के लोगों तक पहुंचने की जरुरत है। इस्लाम हर मखलूक के लिए रहम दिली दिखाने के लिए कहता है।
इस गरिमामय आयोजन के दौरान क़ुरान शरीफ़ हिफ़्ज़ करने वाले हाफ़िज़ साहेबान की दस्तारबंदी भी की गई, जिससे माहौल और भी रूहानी हो गया। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में अक़ीदतमंद शामिल हुए। मदरसा संचालक क़ारी रेहान ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम की निजामत मुफ्ती मोहम्मद जावेद कासमी ने की।
प्रोग्राम में कारी रिहान गाज़ी, मौलाना मोहम्मद फरहत, मौलाना मुरसलीन, कारी नूर मोहम्मद, कारी सोहराब, मुफ्ती अब्दुल समद, मौलाना शकील, कारी मोहसिन, पूर्व चेयरमेन निजाम अंसारी, हाजी आफताब अंसारी, एडवोकेट सैयद आरिफ अली, शाहवेज अंसारी, शाहीन मिर्जा, नौशाद कुरैशी, शुएब अंसारी खालिद अंसारी, गुलाब कुरैशी, शाहरुख आरिफ उर्फ़ बंटी कुरैशी, मौलवी फुरकान, मौलवी आमिर, अमजद अंसारी, असद अंसारी, समेत बड़ी संख्या में नगर और देहात क्षेत्र के नागरिकों ने शिरकत की।
No comments:
Post a Comment