नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आगामी मोहर्रम पर्व-2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न
कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना भावनपुर
क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अब्दुलापुर में फ्लैग मार्च किया गया।
इस अवसर पर पुलिस बल के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
फ्लैग मार्च के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का संदेश देते हुए यह
विश्वास दिलाया गया कि पुलिस प्रशासन एवं सभी विभाग मिलकर त्योहार को सकुशल एवं
व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फ्लैग मार्च के
दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, आपात चिकित्सा सहायता, विद्युत आपूर्ति एवं जुलूस
मार्गों की मरम्मत आदि विषयों पर मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक
दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें शांति, सहयोग एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस
एवं प्रशासन पूरी तत्परता, सजगता और समन्वय के साथ मोहर्रम
जैसे पवित्र अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है, ताकि सभी समुदाय मिलकर परंपराओं का निर्वहन
शांतिपूर्ण ढंग से कर सकें।
No comments:
Post a Comment