Breaking

Your Ads Here

Friday, July 18, 2025

भूजल संरक्षण अभियान: कैडेट्स ने चलाया जागरूकता अभियान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भू जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को भूमिगत जल के संरक्षण और वर्षा जल के संचयन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया।


इस अवसर पर एनसीसी इकाई द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था भूजल संरक्षण की आवश्यकता और महत्व। कैडेट्स ने विषय आधारित पोस्टर निर्मित कर अपने घर के आस पास लोगों को पोस्टर के माध्यम से भूमिगत जल के संरक्षण और वर्षा जल के संचयन की आवश्यकता की जानकारी दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट भूमिका, द्वितीय स्थान कैडेट तनुषा तथा तृतीय स्थान कॉरपोरल गौरी ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेटस के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पानी की लगातार हो रही बहुत गंभीर चिंता का विषय है। 


महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी और अभियान की संयोजक कैप्टन डा. लता कुमार ने कैडेट्स को इस अभियान में निरंतर कार्य करते रहने के निर्देश दिए और कहा कि अगर जल संरक्षण के लिए सही समय पर उचित कदम नहीं उठाए गए और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक नहीं किया गया तो भावी पीढ़ी को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अभियान में अंडर ऑफिसर आरुषि सिंह सहित 20 कैडेट्स ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here