नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आगामी कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम पर्व के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जनपद में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक सतर्कता बरती जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस एवं अभिसूचना इकाई, एएस चेकिंग टीम द्वारा विभिन्न संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर व्यापक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा एवं एएस चेकिंग की गई।
1- थाना गंगानगर क्षेत्र अंतर्गत टेस्ट ऑफ दिल्ली रेस्टोरेन्ट में एएस चैक टीम द्वारा चेकिंग की गई।
2- थाना गंगानगर क्षेत्र में महत्वपूर्ण होटल्स, रायल होटल मवाना रोड, द ब्रोकन होटल आईआईएमटी डिवाईडर रोड, दीप होटल में एएस चैक टीम द्वारा चेकिंग की गई।
3- थाना सिविल लाईन क्षेत्र में डाईनिंग इन व वेलकम ओलिविया होटल में एएस चैक टीम द्वारा चैकिंग की गई।
No comments:
Post a Comment