नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेता सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा "कलाम को सलाम" कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन, राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण उ.प्र. दानिश आजाद अंसारी, भाजपा पश्चिमी क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ.स.मोर्चा चो. जाकिर हुसैन, विवेक रस्तोगी महानगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, मोहम्मद इरफान, मोलाना सुहैब क़ासमी, दिलशाद चौहान, जमालुद्दीन अल्वी, तरणदीप सिंह ग्रोवर, अफरोज ख़ान, कामरान बहादुर, बिलाल चौधरी, हसीब सिद्दीक़ी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमल खटीक, हसीन यासीन, अंजुम निजामी, नईम तोमर आदि उपस्थित रहे। यह पहल अल्पसंख्यक युवाओं को नवाचार और उद्यमशीलता की राह पर प्रेरित करने का एक ठोस प्रयास है।
No comments:
Post a Comment