Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 20, 2025

मस्ती की पाठशाला के तहत खेलों का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 की महिला शाखा ने रविवार को शास्त्रीनगर स्थित टैगोर पार्क में मस्ती की पाठशाला के तहत खेलों का आयोजन किया।
     
क्लब-60 लेडीज़ की संस्थापिका साधना रस्तोगी ने बताया कि उदासी, अवसाद, बेचैनी, बोरियत व तनाव से दूर आनंदित रहने के लिए गत माह मस्ती की पाठ शाला प्रारम्भ की गई थी। ताकि बेवजह की उलझनो से बच कर रोजमर्रा की जटिल चुनौतियां आसानी से सुलझाई जा सकें तथा दिन भर प्रसन्न रहा जा सके। इसके लिए रोज सुबह 5.30 बजे से ध्यान व प्राणायाम आदि के बाद गीत, संगीत, डांस, अंताक्षरी व गेम्स के साथ साथ लाफ्टर योगा किया जाता है। इससे उमंग और उत्साह का संचार होता है तथा साधिकाओ को दिन भर के लिए नई ऊर्जा मिलती हो और सेहत ठीक रहती है। शिवा प्रिया, राधा, मोनिका, अरूणा, अनुपमा, सीमा, अंजू, शिखा, मंजू, मधु, संजना, दीप शिखा व बबिता आदि मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here