नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा द्वारा शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ गोष्ठी कर थाना प्रबन्धन और अपराध नियन्त्रण पर व्याख्यान दिया गया।
प्रशिक्षणार्थियों से उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पहलुओ एवं प्रशिक्षण पर चर्चा की गई तथा बेहतर पुलिसिंग, आपसी सहयोग, अनुशासन और आम जनमानस के प्रति कल्याण की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण व पुलिस सम्बन्धी अच्छी जानकारी रखने पर महिला रिक्रूट आरक्षी भारती को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लाईन/ यातायात राघवेन्द्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार, एएसपी लाइन अंतरिक्ष जैन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment