“वन महोत्सव” के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में 1000 पौधे रोपे गए
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्षेत्र के विस्तार हेतु निर्धारित 35 करोड़ पौधारोपण लक्ष्य के अंतर्गत आज महावीर विश्वविद्यालय, मेरठ परिसर में 1000 पौधों का रोपण किया गया। यह आयोजन “वन महोत्सव” योजना के तहत किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाना एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति यश कौशिक ने कहा, “पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित पर्यावरण देने की दिशा में हमारा संकल्प है।”
महावीर विश्वविद्यालयालया की वाईस-चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर पौधा एक जीवन है और हर जीवन प्रकृति की रक्षा का प्रहरी है। हम ‘ग्रीन इंडिया’ के सपने को साकार करने की दिशा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
विश्वविद्यालय के कृषि विभाग ने पूरे पौधारोपण अभियान में विशेष भूमिका निभाई और सभी पौधों की व्यवस्था, स्थान चयन एवं तकनीकी सहायता प्रदान की। महावीर विश्वविद्यालय पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए सदैव अग्रसर है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करता रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संतुलन और जलवायु सुधार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया।
No comments:
Post a Comment